सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील धूमा में शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति ने विराजित की जाने वाली महाकाली की प्रतिमा का स्थापना अगुवाई चल समारोह बड़े ही धूमधाम से निकाला. जिसमें जबलपुर के अंतर्राष्ट्रीय श्याम बैंड की प्रस्तुति के साथ महाकाली का स्वागत किया गया.
महाकाली महोत्सव समिति ने निकाला चल समारोह,भक्तों की उमड़ी भीड़
शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति ने चल समारोह बड़े ही धूमधाम से निकाला है, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए हैं.
बता दें कि धूमा में विराजित होने वाली महाकाली की प्रतिमा इस 31वे साल में 21 फीट की रखी गयी है. और शरद पूर्णिमा के दिन विसर्जन दशहरा कार्यक्रम होगा जिसमें कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
विगत 30 सालों से सिवनी जिले के धुमा में शीतला माई महाकाली महोत्सव समिति महाकाली का दशहरा पूरे जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है जिसमें नवरात्रि पर्व की पंचमी तिथि पर की जाने वाली महाकाली की प्रतिमा स्थापना का चल समारोह लखनादौन रानी दुर्गावती चौराहा से पेट्रोल पंप होते हुए विभिन्न मार्ग से धूमा प्रस्थान किया गया.