सिवनी। जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुरू हुई गांधी संदेश पदयात्रा प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल व उनके साथी देश की अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए निकाली गई जो शहडोल, रीवा, सतना,जबलपुर, छतरपुर आदि जिलों से होते हुए रविवार शाम सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा पहुंची. इस पदयात्रा का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने किया और यात्रा में शामिल होकर नगर में गांधीजी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया.
गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची सिवनी, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना - गांधी संदेश पदयात्रा
सिवनी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल और उनके साथी देश में सांप्रदायिक सद्भाव व देश की अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए गांधी संदेश पदयात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ.
प्रदेश के प्रतिनिधि ने इस यात्रा के उद्देश को बताते हुए कहा की भाई को भाई से जोड़ें ,पड़ोसी से पड़ोसी को जोड़ें और देश में फैली नफरत की आंधी को खत्म करने और देश में डर के माहौल को खत्म कर गांव से गांव को जोड़ने का उद्देश्य है.
कांग्रेस की इस गांधी संदेश पदयात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता आशीष गोल्हानी ने निशाना साधते हुए कहा की जो ये यात्रा निकाल रहे हैं, उससे पहले सरकार को वचन पत्र पूर्ण करने का जो कार्य था उसे पूरा करना था जो यात्रा इन्हें करनी थी वह की ही नहीं है. क्योंकि आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी से परेशान है तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और साथ ही कर्मचारी अधिकारी परेशान हैं, वहीं कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.