सिवनी। जिले में पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते बिना मास्क या गमछा लगाए बाहर घूमने वाले और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की टीम ने 211 लोगों पर कार्रवाई करते हुए कुल 23 हजार 2 सौ रुपये का जुर्माना वसूला है.
बिना मास्क घूमने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर पुलिस सख्त - थूकने वालों पर जुर्माना
सिवनी जिले में प्रशासन की अपील के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
ये जुर्माना अलग-अलग तहसीलों से वसूला गया है. जिसमें छपारा तहसील से 2 हजार 550 रुपये की वसूली की गई, जो की 23 लोगों से वसूली गई है. वहीं धनौरा तहसील में132 व्यक्तियों से 11 हजार 190 रुपये की वसूली की गई. जबकि घंसौर तहसील में 44 व्यक्तियों से 4हजार 710 रुपये की वसूली की गई है. इसके अलावा केवलारी तहसील अंतर्गत 12 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया. जिनसे 4हजार 750 रुपये वसूले गए हैं.
जिला प्रशासन लगातार लोगो से लॉकडाउन का पालन करने और मास्क लगाने सहित सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील कर रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ी जा सके. लेकिन प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन को कड़ा रुक अपनाना पड़ा है. प्रशासन को आशा जताई है कि लोग आगे से लॉकडाउन का इमानदारी से पालन करेंगे.