सरकारी अस्पताल में बीजेपी नेता ने की जमकर गुंडागर्दी, विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर - seoni news
सिवनी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ भाजपा नेता शुभम तोमर ने गुंडागर्दी की, जिसके बाद गुस्साए डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए.
सरकारी अस्पताल में स्टाफ के साथ हुई गुंडागर्दी
सिवनी। जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. बीती रात भाजपा नेता शुभम तोमर ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
बीएमओ सहित अस्पताल स्टाफ ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, वहीं बीएमओ कांति बाथम ने बताया कि जब तक उक्त बीजेपी नेता और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक पूरा स्टाफ धरने पर ही बैठा रहेगा.