सिवनी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिवनी के दिघोरी पहुंचे, यहां भूपेश बघेल श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गुरूधाम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी छत्तीसगढ़ मॉडल अपना लेना चाहिए. ये बयान उन्होंने किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिया.
केंद्र सरकार अपनाएं छत्तीसगढ़ मॉडल
सिवनी जिले के ग्राम दीघोरी में जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य के सानिध्य में ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है, जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे. यहां पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को भी छत्तीसगढ़ का मॉडल अपना लेना चाहिए इससे किसान आंदोलन समाप्त हो जाएगा.
भूपेश बघेल ने पुराने दिनों को किया याद
अविभाजित मध्यप्रदेश के पुराने दिनों को याद करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे पहले हम लोग भी मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक चुने गए थे. यही वजह है कि इस राज्य से उनका गहरा लगाव है और स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा ही छत्तीसगढ़ राज्य में रहती है इसलिए उनका आशीर्वाद लेने विधानसभा से मैं सीधे यहां चला आया.