मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय ने कहा- बंगाल में नहीं होते तरीके से चुनाव - Sehore Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में शामिल होने सीहोर पहुंचे त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय ने बंगाल चुनाव पर सवाल उठाए. राय ने कहा कि बंगाल में चुनाव सही तरीके से नहीं होते.

Pranjit Singha Rai, Agriculture Minister, Tripura
प्रानजित सिंघा राय, कृषि मंत्री, त्रिपुरा

By

Published : Aug 7, 2021, 11:02 PM IST

सीहोर। सीहोर पंहुचे त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय ने बंगाल चुनाव पर सवाल उठाए. राय ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल में सरकार बनाने के पूरे प्रयास किए. लेकिन वहां कोई भी चुनाव सही ढंग से नहीं होता. दबाव और अत्याचार के बलबूते पर चुनाव जीते जाते है. जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया उन पर अत्याचार हो रहे, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे. ममता बनर्जी को लोकल होने का भी फायदा मिलता है.

प्रानजित सिंघा राय, कृषि मंत्री, त्रिपुरा

अन्न उत्सव योजना की खुली पोल, हितग्राहियों को बांटा गया कीड़े लगा गेहूं

हमारी और बंगाल की एक ही भाषा- राय

दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए ये बयान दिए. उन्होंने कहा कि बंगाल और हमारी भाषा एक ही है. हमारा नजदीकी प्रदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details