सीहोर। सीहोर पंहुचे त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय ने बंगाल चुनाव पर सवाल उठाए. राय ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल में सरकार बनाने के पूरे प्रयास किए. लेकिन वहां कोई भी चुनाव सही ढंग से नहीं होता. दबाव और अत्याचार के बलबूते पर चुनाव जीते जाते है. जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया उन पर अत्याचार हो रहे, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे. ममता बनर्जी को लोकल होने का भी फायदा मिलता है.
अन्न उत्सव योजना की खुली पोल, हितग्राहियों को बांटा गया कीड़े लगा गेहूं