मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डी दल से बचाव के लिए नियुक्त किए गए स्पेशल अधिकारी - टिड्डी दल सीहोर

नसरुल्लागंज के नयापुरा गांव में टिड्डी दल पहुंच गया है, एसडीएम, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी भी इससे बचाव के तरीके किसानों को बता रहे हैं, इसके लिए अलग से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि टिड्डी दल के आतंक से किसानों की फसलों को बचाया जा सके.

tiddi dal on crop
फसल में लगा टिड्डी दल

By

Published : May 23, 2020, 12:08 PM IST

सीहोर। नसरुल्लागंज तहसील की सीमा से लगे क्षेत्र के किसान टिड्डी दल का आतंक झेल रहे हैं, आस पास के दर्जनों गांवों में अनगिनत टिड्डी दल किसानों की फसलों को चौपट कर रहा है. राजस्थान की तरफ से आए टिड्डी दल को खेतों से भगाने के लिए किसान कई तरह के उपाय कर रहे हैं, जबकि कृषि विभाग ने भी इसको लेकर चिंता जताई है, ये टिड्डी दल फसलों और वनस्पतियों को मिनटों में चट कर जाती है.

सीहोर में टिड्डियों का प्रकोप

नसरुल्लागंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र हिनोतिया ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत नसरुल्लागंज की अनुभाग सीमा में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है, सेक्टर अधिकारी ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर ग्रामीणों को टिड्डी दल के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण देंगे. किसानों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों जैसे ड्रम, ढोल, टीन आदि बजाकर टिड्डी दल को भगाने के प्रयास करने होंगे. आरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया के वैज्ञानिक जैनेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने बचाव के उपाय बताए हैं, जिनका उपयोग कर किसान टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचा सकते हैं.

टिड्डी दल से हो रहे नुकसान को देखकर किसान परेशान हैं, अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. किसान भी इसकी गंभीरता को देखते हुए पारंपरिक तरीके अपना कर इन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं. टिड्डी दल फसलों व वनस्पतियों को खाकर नष्ट कर देता है. इनकी संख्या लाखों में होती है, जो जहां आक्रमण कर देती है, वहां की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details