सीहोर।कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा आदेशित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए नसरुल्लागंज यूसीमास के विद्यार्थियों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. जो वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनाइटेड किंगडम में यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. जिसमें नसरुल्लागंज शहर के 12 विद्यार्थी शामिल थे.
नसरुल्लागंज के 12 स्टूडेंट्स बने "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड" का हिस्सा, देखें खबर - वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड
कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा आदेशित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए नसरुल्लागंज यूसीमास के विद्यार्थियों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. जो वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनाइटेड किंगडम में दर्ज किया गया है.
दरअसल, सरकार द्वारा आदेशित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए यूसीमास के विद्यार्थियों द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. ऑनलाइन के माध्यम से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 529 विद्यार्थियों ने 40 मिनट की क्लास में अबेकस कांसेप्ट, स्पीड राइटिंग, रेंडम नम्बर, विजुलाइजेशन को सीखा है. यह रिकॉर्ड 2 मई को सुबह 8 बजे सम्पन्न हुआ है. यह क्लास यूसीमास मध्य प्रदेश मॉडरेटर अमृता गोयल और लीना सचदेव द्वारा ली गई. इस क्लास में नसरुल्लागंज शहर के 12 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें हर्षिता सोलंकी,अधिक्षा सिंह,आदित्य श्रोत्रिय,अचिन्त्य पाठक,सहिष्णु पाठक,महक खण्डेलवाल,मिहिका खण्डेलवाल,प्रणय खण्डेलवाल,दर्शनम अग्रवाल,पुष्कर शर्मा,ध्रुविका चौहान,तरुष तिवारी ने शामिल होकर शहर का नाम रोशन किया.
यह वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनाइटेड किंगडम में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से मधुर टेमले और तिथि भल्ला द्वारा क्लास को वेरीफाई कर प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया. इस अवसर पर ब्रिटिश पार्लियामेंट के सांसद वीरेंद्र शर्मा, दिवाकर शुक्ल चेरमैन ऑफ़ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं संतोष शुक्ला प्रेजिडेंट वर्ल्ड बुक द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी.ऑनलाइन क्लास के अंत में बच्चों को घर में रहे सुरक्षित रहे का संदेश भी दिया गया. सारी प्रकिया घर बैठे ऑनलाइन की गई है.