सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर दौरे पर रहे. यहां सीएम गोंड-कोरकू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए. जहां सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि"मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से अब तक गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई गई है. यहां कोरकू समाज की 150 बेटे-बेटियों का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरी सभी बेटियां जो आज परिणय सूत्र के बंधन में बंध रही है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे हमेशा सुखी रहे, उनका मंगल हो, कल्याण हो, उनके पाव में कभी कांटा भी न लगे."
बेटियों के लिए अनेक योजनाएं:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पहले के समय में बेटियों को बोझ माना जाता था, लेकिन जब बेटियां ही नही होंगी तो संसार कैसे चलेगा. तब हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित बेटियों और बहनों के लिए अनेक योजनाएं बनाई. उनसे सभी को लाभान्वित करना शुरू किया. इसके परिणामस्वरूप आज बेटियां बोझ नहीं, बल्कि वरदान साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए और 6 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की.