मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोंड-कोरकू सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे CM शिवराज, पिपलानी को मिली 53 करोड़ रुपये की सौगात - शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर दौरे पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर दौरे पर रहे. यहां वे गोंड-कोरकू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत किए. यह कार्यक्रम जिले की भैरुंदा तहसील के पिपलानी गांव में हुआ. मुख्यमंत्री ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया.

cm shivraj reached gond korku mass marriage conference
गोंड कोरकू सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज

By

Published : Apr 30, 2023, 7:54 PM IST

सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर दौरे पर रहे. यहां सीएम गोंड-कोरकू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए. जहां सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि"मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से अब तक गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई गई है. यहां कोरकू समाज की 150 बेटे-बेटियों का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरी सभी बेटियां जो आज परिणय सूत्र के बंधन में बंध रही है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे हमेशा सुखी रहे, उनका मंगल हो, कल्याण हो, उनके पाव में कभी कांटा भी न लगे."

बेटियों के लिए अनेक योजनाएं:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पहले के समय में बेटियों को बोझ माना जाता था, लेकिन जब बेटियां ही नही होंगी तो संसार कैसे चलेगा. तब हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित बेटियों और बहनों के लिए अनेक योजनाएं बनाई. उनसे सभी को लाभान्वित करना शुरू किया. इसके परिणामस्वरूप आज बेटियां बोझ नहीं, बल्कि वरदान साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए और 6 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की.

ग्राम पिपलानी को मिले कई सौगात:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में 53 करोड़ रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों भूमि पूजन किया. गांव पिपलानी में चार करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल, 9 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से इटावाखुर्द से बेड़ापानी व्हाया जूनापानी मार्ग, 9 करोड़ रुपए की लागत से पिपलानी से बावड़ीखेड़ा तक मार्ग, 3 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बागलीखेड़ा से छापरी तक मार्ग, 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ग्राम किशनपुर में कात्रिया बाबा से आनिया पटेल बारेला के घर तक सीसी मार्ग का शिलान्यास किया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

वहीं 7 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बाई से मुहाई तक मार्ग, 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से T-07 किशनपुर सड़क मार्ग, 3 करोड़ रुपए की लागत से नयापुरा से श्यामपुर मार्ग, 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से फंडकी से पिपलानी मार्ग, एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से ग्राम इटावाखुर्द में हरिजन मोहल्ले से स्कूल तक एवं आदिवासी मोहल्ले (किशनपुर) में सीसी मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details