सीहोर। बारिश का मौसम आने से पहले प्रशासन ने जिले में बाढ़ की स्थिति के दौरान बचाव और राहत कार्यों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसको लेकर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण कुमार विश्वकर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
आपदा से निपटने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कुशल प्रबंधन से आपदा के दौरान जान-माल की हानि को रोका जा सकता है. उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी, संस्थागत ढांचा निर्माण, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, विभिन्न समितियों का गठन, चेकलिस्ट, पूर्व चेतावनी, राहत स्थलों की पहचान, आवश्यक मरम्मत और संचार व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय कर कार्य किया जाएगा. उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से जल भराव क्षेत्रों की जानकारी ली. कलेक्टर ने खनिज विभाग को बंद पड़ी रेत खदानों के मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बारिश के मौसम में प्राकृतिक झरनें वाले क्षेत्रों में भी ध्यान रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि खनिज विभाग द्वारा 2 पोकलेन और 2 जेसीबी मशीन नगरपालिका को दी जाएं, जिससे की नालों की सफाई करवाई जाए.