सीहोर।भोपाल रोड पर ग्राम पिपलिया मीरा के पास पनीर फैक्ट्री के कर्मचारी सोमवार सुबह 10 बजे सड़क पर उतर आए. कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. उनका आरोप था कि प्रशासन ने उन्हें बेराजगार कर दिया है. (Sehore cheese factory workers protest)
पनीर फैक्ट्री की लाइट प्रशासन ने काटी
कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के चलते पनीर फैक्ट्री की लाइट काट दी, जिससे वहां उत्पादन बंद हो गया है. हम लोग बेरोजगार हो गए हैं. हमारी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है, मजबूरन हमें चक्काजाम करना पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पनीर फैक्ट्री के कर्मचारियों को समझाइश दी.