मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण में पार्टी की रीति-नीति सीखी, एक अच्छा अनुभव रहा- सिंधिया - प्रशिक्षण वर्ग

बीजेपी के जिला अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पहली बार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए.

Scindia joined training camp of BJP
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सिंधिया

By

Published : Dec 26, 2020, 10:40 PM IST

सीहोर।जिले में बीजेपी के जिला अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रशिक्षणार्थी के रूप में शामिल हुए.

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सिंधिया

पार्टी की रीति-नीति सीखने का मौका मिला- सिंधिया

प्रशिक्षण को लेकर सिंधिया ने कहा कि 'आज के प्रशिक्षण वर्ग का अनुभव अच्छा रहा. बीजेपी की रीति-नीति सीखने का मौका मिला. विचारों का आदान-प्रदान हुआ. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.'

वरिष्ठ नेता लेंगे निर्णय

समर्थकों को मंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर सिंधिया का कहना है कि 'इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्णय करेंगे.' दरअसल सिंधिया के दो विधायक शिवराज सरकार में मंत्री थे, जिन्होंने चुनाव के परिणामों के पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. ये दोनों विधायक आज भी मंत्री पद का इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर सिंधिया कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी कर चुके हैं. वहीं प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सिंधिया समर्थक विधायक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, लेकिन पूछपरख ना होने पर बैरंग लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details