सीहोर। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग मंत्री योग्य नहीं हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की यह कंगाली सरकार है. दो ढाई हजार करोड़ के कर्जे में प्रदेश को डूबा दिया. वर्मा ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज और पीएम नरेंद्र मोदी लाशों के ढेर पर राजनीति करने वाले लोग हैं.
विश्वास सारंग मंत्री योग्य नहीं दें इस्तीफा- सज्जन सिंह वर्मा - कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को झूठ बोलने वालों की पार्टी करार दिया है.
विश्वास सारंग से मांगा इस्तीफा
दरअसल, जिले की तहसील आष्टा में ऑक्सीजन की कमी को देखते पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने विगत दिनों आष्टा के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 25 लाख रुपये की राशि की घोषणा की थी. कुछ दिनों पहले आष्टा आये मंत्री विश्वास सारंग ने सज्जन वर्मा की ऑक्सीजन प्लांट पर 25 लाख रुपये की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि में अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर राशि नहीं दे सकता, तो सज्जन वर्मा कैसे दे सकते हैं.
कांग्रेस जबरन कराती है नसबंदी, BJP नहीं लगवा सकती पकड़कर टीका- गृह मंत्री
बीजेपी झूठ बोलने वालों की पार्टी
सांरग के इस बयान पर सज्जन वर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की 'भाजपा झूठ बोलने वालों की पार्टी है, जिसका एक मात्र सूत्र झूठ है. वर्मा ने कहा कि विश्वास सारंग तत्काल इस्तीफा दे दो, तुम इस योग्य नहीं हो. यह झूठ बोलने वालों की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.'