सीहोर। जिला स्वास्थ्य विभाग और भोपाल संभाग एएल मरावी के आलावा महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल संभाग की संयुक्त संचालक ने संयुक्त बैठक कर जिले में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.
सीहोर: योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक - sehore news
सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा की.
बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी रचना बुधोलिया को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोविड-19 के मद्देनजर जिला एवं ब्लाक स्तर पर गठित रेपिड रिस्पांस टीम, कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थिति एंव व्यवस्थाएं, ट्राइएज सिस्टम, किल कोरोना अभियान को सुचारू रुप से चलाने के निर्देश दिए हैं.
विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की योजनाओं की समीक्षा की जाए तथा कमियों को दूर किया जाए. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जाए. एनआरसी में लक्ष्य अनुसार निर्धारित बच्चों को भर्ती कर उनका फॉलोअप लिया जाए तथा आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर समन्वयय बनाकर कार्य करें.