सीहोर।आष्टा पुलिस ने लगभग सवा लाख की अवैध सागौन लकड़ी से भरे वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने 51 सागौन लकड़ी की सिल्लियां और वाहन जब्तकर वन अधीनियम के तहत कार्रवाई कर रही है. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने पकड़ा लाखों के अवैध सागौन लकड़ी से भरा वाहन - Illegal wood
सीहोर के आष्टा में पुलिस ने लगभग सवा लाख की अवैध सागौन की लकड़ी से भरे वाहन को पकड़ने है.
यह लकड़ी एक वाहन में भरकर ले जाई जा रही थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर डाबरी गांव के एक खेत के पास से पकड़ लिया. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो में कामयाब हो गया. गाड़ी की चेकिंग के दौरान सागौन की 51सिल्लियां बरामद हुई है. जो लगभग 7 फीट लम्बी और 6 इंच चौड़ी हैं और इनकी कीमत तकरीबन 1लाख 25 हजार बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने सागौन और इसमें इस्तेमाल गाड़ी को जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों पर वन अधिनियम एवं सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 धारा 3 के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है.