मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतीक्षा शर्मा के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब, लोगों ने निकाला मौन जुलूस - silent procession

सीहोर के आष्टा में डिलीवरी के दौरान निजी अस्पताल में एक प्रसूता व बच्चे की मौत हो गई थी. लोगों ने घटना के विरोध में मौन जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया.

Silent procession
मौन जुलूस

By

Published : Dec 16, 2020, 10:46 PM IST

सीहोर। आष्टा में विगत दिनों सेमनरी रोड स्थित प्राइवेट पुष्प कल्याण अस्पताल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता व बच्चे की मौत हो गई थी. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके विरोध में श्री राधा कृष्ण मंदिर से मौन रैली निकाली गई. जो बुधवारा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार से नजर गंज के सुभाष चौक पर पहुंची. जहां प्रतीक्षा शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया.

बता दें परिजनों का आरोप था कि प्रतीक्षा को एनेस्थेसिया का ओवरडोज दिया गया था. जिससे मां और बच्चे की मौत हो गई थी. प्रतीक्षा का पोस्टमार्टम भी भोपाल में करवाया गया. परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक पैनल बनाया था. साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दिये गए थे, जिसकी रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details