सीहोर। मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इसी दौरान जब उन्हें पता चला कि एंबुलेंस के अभाव में दो लोगों की मौत हो गई तो वे दुखी हो गए। उन्होंने विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से आधुनिक एंबुलेंस सीहोर जिला अस्पताल को भेंट करने की घोषणा की.
एंबुलेंस में आईसीयू जैसी सुविधाएं :अब जिला अस्पताल को एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा) की सुविधा मिलने लग जाएगी. इस एंबुलेंस में आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एंबुलेंस में गंभीर रोगियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे क्रिटिकल केयर के मरीज, हॉर्ट की प्रॉब्लम वाले गंभीर मरीज, डिलीवरी के सीरियस मरीज, नवजात शिशु या फिर किसी भी अति गंभीर मरीज को को लाभ मिलेगा. इसके अलावा सीहोर विश्राम घाट समिति को वैकुंठ रथ भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस मुक्ति वाहन में भगवान शंकर का चित्र आदि की व्यवस्था की जाएगी. इससे पूर्व कोरोना महामारी के दौरान भी समिति के द्वारा सात लाख की 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, लाखों रुपए के मास्क, सेनेटाइजर, किट आदि प्रदान किए थे. पंडित मिश्रा द्वारा दी गई सौगातों के लिए क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है.