सीहोर।जिले में रविवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे कई दिनों से भीषण गर्मी का चल रहा दौर रुक गया है. बीते 24 घंटों के दौरान जिले में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड हुई है. सीहोर जिले में बीते 3 दिनों से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. रविवार को सुबह से ही बारिश होती रही है. 24 घंटों के दौरान आष्टा इछावर और भेरूंदा में एक 1 इंच बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन भी ऐसा ही मौसम रह सकता है.
भारी ओलावृष्टि से सफेद हुई सड़क:राजधानी भोपाल का सबसे नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर को लगभग 3 बजे जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के कारण अनेक ग्रामों में नजारा कश्मीर की वादियों की तरह हो गया. जी हां अप्रैल माह में जिस प्रकार सीहोर जिला 40 डिग्री सेल्सियस तक तप रहा था. वहीं अब रविवार की दोपहर को इस साल की सबसे ज्यादा ओलावृष्टि देखने को मिली है. देखा गया कि धामंदा ढाबला पंच पिपलिया सहित अनेक ग्रामों के सड़क मार्ग पर ओलों की बारिश के कारण सफेद परत जम गई. जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह सीहोर जिले की सड़कें हैं. ऐसा लग रहा था मानों कश्मीर या शिमला की वादियां सीहोर जिले में आकर ठहर गई है. देखा गया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर 23 डिग्री पर आ गया.