BJP Vs Congress: 'तुम तो ठहरे परदेशी' की तर्ज पर बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर लॉच किया गाना, ViDEO देखकर छूट जाएगी हंसी
Congress Kamal Nath Video: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसी क्रम में अब भाजपा ने अपने ऑफिशियल X एकांउट पर कांग्रेस और कमलनाथ को टारगेट करते हुए 'तुम तो ठहरे परदेशी' की तर्ज पर गाने के साथ वीडियो शेयर किया है. आइए देखते हैं वीडियो-
सीहोर।भारतीय जनता पार्टी ने कव्वाली गायक अल्ताफ राजा की एल्बम 'तुम तो ठहरे परदेसी' की तर्ज पर कांग्रेस और कमलनाथ को लेकर एक गाना और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें बीजेपी ने कमलनाथ को करप्शन नाथ बताते हुए एमपी में हुए घोटालों का हवाला दिया है. फिलहाल अब इस गाने को भाजपाई और बीजेपी समर्थक पसंद और शेयर कर रहे हैं.
बीजेपी ने लॉच किया कांग्रेस और कमलनाथ के लिए गाना:एमपी बीजेपी ने अपने X अकाउंट पर कांग्रेस और कमलनाथ को टारगेट करते हुए कहा है कि "करप्शन नाथ है ये जी...सबको लूट खाएगा. करप्शन का नाथ है ये, सबको लूट खाएगा, अरे कुर्सी मिली इसको तो, MP बेच खाएगा.." बता दें कि बीजेपी, पीसीसी चीफ कमलनाथ के एमपी सीएम रहते हुए किए गए घोटालों और भ्रष्टाचार को आधार बनाकर गाना लॉच कर आम आदमी को आगाह करने की कोशिश कर रही है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार आ गई तो कमलनाथ सब कुछ लूट के खा लेगें.
कमलनाथ की कुंडली:X अकाउंट पर ही भाजपा एक और वीडियो जारी कर कमलनाथ की कुंडली बताई है, बीजेपी ने लिखा कि "करप्शननाथ राजनीति में आए, संग अपने करप्शन ले आए. देखिए, करप्शननाथ के "काले कारनामों की कुंडली". इसके साथ ही भाजपा ने कमलनाथ के 15 महीने भी याद दिलाए है, जब कांग्रेस सरकार में थी. बीजेपी ने कहा है कि "करप्शन काल के वो 15 महीने... जब मध्य प्रदेश की जनता करप्शननाथ के करप्ट मंसूबों से त्रस्त हुई थी!
सीएम की फिसलती जुबान हुई थी हाईलाइट:अल्ताफ राजा की एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी की तर्ज पर भाजपा द्वारा लॉच किए गए इस गाने में कमलनाथ को मुख्य रूप से टारगेट किया गया है, फिलहाल इस वीडियो को भाजपा समर्थक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि चुनाव में बस कुछ दिन ही बचे हैं, इससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. अभी रविवार को ही जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने सीहोर के रेहटी पहुंचे थे, तो उन्होंने मंच से कांग्रेस पर तंज कसा कहा "वहां (कांग्रेस) बड़े बड़े उद्योगपति हैं. यहां का चुनाव आप को ही लड़ना है मैं अब सिर्फ फार्म भरने ही आऊंगा."