मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP PDS Scam: नसरुल्लागंज में व्यापारियों पर SDM की बड़ी कार्रवाई, गरीबों को बांटे जाने वाले चावल से भरी ट्राली बरामद - Sehore sdm seized pds ration

सिहोर जिले के नसरुल्लागंज में अवैध रूप से विक्रय सोसायटी के चावल से भरी ट्राली को एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया. नगर के सुशील अग्रवाल द्वारा गरीबों को PDS में मिलने वाले चावल (mp pds scam) को अवैध तरीके से औने-पौने दाम में खरीदा जा रहा था. ट्राली में करीब 42 क्विटंल चावल मिला है. ये कार्रवाई एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने की. (poor people ration illegal transportation in mp) (mp public distribution system)

Sehore SDM Action
सिहोर व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 29, 2022, 5:17 PM IST

सिहोर। जिले के नसरुल्लागंज में खाद्य विभाग ने अनाज की खरीद बिक्री करने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. (mp pds scam Sehore) विभाग ने अवैध गतिविधियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए व्यापारी के यहां से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिए जाने वाले चावल से भरी ट्राली भी जब्त की. ट्राली में करीब 42 क्विटंल चावल मिला जिसे विभाग ने कृषि उपज मंडी में खड़ा किया. शिकायत मिलने एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने कार्रवाई करते हुए एक मूंग से भरी हुई ट्राली भी जब्त की.

सिहोर में व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई

गरीबों के अनाज का व्यापार:विगत दिनों से स्थानीय प्रशासन लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग ने एक व्यापारी के के गोदाम में छापा मारा. जहां मूंग से भरी हुई ट्राली जब्त की गई. जांच के दौरान सोसायटी (mp public distribution system) में गरीबों को बांटे जाने वाले चावल की ट्राली भी जब्त की गई. जानकारी के अनुसार किसानों की शिकायत पर एक व्यापारी द्वारा बेचे जा रहे मूंग को लेकर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने कार्रवाई की. (Sehore sdm seized pds ration)

गरीबों को बांटे जाने वाले चावल की तस्करी, पकड़े गए ट्रक से 69 क्विंटल चावल जब्त, आरोपी मौके से फरार

खाद्य विभाग व्यापारियों व फड़ियों के फड़ो की जांच कर था, इस बीच नगर के व्यापारियों की तलाशी के दौरान नगर के सुशील अग्रवाल की दुकान पर पहुंचकर जांच की. जहां सोसाइटी में दिए जाने वाले चावल ट्रॉली में भरे मिले. वही फूड इंस्पेक्टर प्रकाश यादव ने ट्राली की जांच की तो ट्राली में लगभग 42 क्विटंल चावल मिला. जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्राली सहित चावल को जब्त कर कृषि उपज मंडी में खड़ा कर दिया. (poor people ration illegal transportation in mp) (mp public distribution system)

ABOUT THE AUTHOR

...view details