सीहोर। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसे में एक परिवार घायल हो गया. यहां से गुजरते वक्त जब घायलों पर बीजेपी विधायक सुदेश राय की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. विधायक की तत्परता से घायलों को समय से इलाज मिलने की वजह से उनकी जान बच गई.
सीहोरः सड़क हादसे में घायलों को विधायक सुदेश राय ने पहुंचाया अस्पताल - MLA Sudesh Rai reached hospital for injured
इंदौर-भोपाल हाईवे पर हादसे में घायल हुए कुछ लोगों पर जब सीहोर विधायक सुदेश राय की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
भोपाल के सेमरा क्षेत्र के रहने वाले संतोष वर्मा अपनी पत्नि और दोनो बेटों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे. वापस सेमरा लौटते समय बुधवार दोपहर में संतोष वर्मा की बाइक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी. बाइक रेलिंग तोड़ते हुए गहरे गडढे में गिर गई. घटना में तीनों बेहोश हो गए. विधायक सुदेश राय अपनी जरुरी बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री निवास जा रहे थे. रास्ते में भीड़ लगी देख विधायक ने गाड़ी रोकी और घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. विधायक ने घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों को उचित दिशा निर्देश दिए.