सीहोर। रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कलेक्टर ने रेत के अवैध परिवहन पर सख्त रवैया अपनाया था, जिसके बाद खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई की है.
डंपरों की रेत खाली कर भागे रेत माफिया, 4 वाहन जब्त - ग्राम लाड़कुई
सीहोर के ग्राम लाड़कुई में खनिज विभाग और पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध परिवहन को लेकर कार्रवाई करते हुए 4 डंपर पकड़े गए हैं.
जिले के ग्राम लाड़कुई चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर डिगा को नयापुरा में 4 रेत से भरे डंपरों की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए चारों डंपर पकड़े गए थे, लेकिन तीन डंपर रेत खाली करके आरोपी भाग निकले. इसके बाद भी जांच जारी रखते हुए तीनों डंपरों को पकड़ लिया गया, लेकिन पुलिस को देखकर ड्राइवर मौके से फरार हो गए.
मामले की सूचना जिले के माइनिंग अधिकारी को दी गई. जिसके बाद माइनिंग अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए चारों डंपरों को कृषि मंडी लाडकुई लाकर खड़ा कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.