प्रभुराम चौधरी ने किया पंजीयन कैंप का निरीक्षण, कहा-लाडली बहना योजना से और सशक्त होंगी महिलाएं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व जिल प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सीहोर जिले के श्यामपुर में लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए लगाए गए कैम्प का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैम्प में लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया देखी और पंजीयन के बारे में अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "महिलाएं लाडली बहना योजना से और सशक्त होंगी."
मंत्री प्रभुराम चौधरी लाडली बहना योजना पंजीयन जांच करते हुए
By
Published : Apr 5, 2023, 10:34 PM IST
सीहोर।प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने लाडली बहना योजना के पंजीयन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कैम्प में आने वाली बहनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कैंप में आई महिलाओं से चर्चा कर कैंप में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. महिलाओं से कहा कि "लाडली बहना योजना पंजीयन में आपत्ति है तो उसमें सुधार कराया जाए. आपत्तियों के लिए ग्राम, वार्ड के प्रभारी को लिखित और 181 पर ऑनलाइन भी आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी.''
प्रदेश सरकार चला रही है कई योजनाएं:प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि "प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका लाभ अंतिम छोर के व्यक्तियों तक सुगमता से पहुंचाया जा रहा है. लाडली बहना योजना भी मुख्यमंत्री चौहान की महिलाओं और बेटियों को समर्पित अनेक योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह दी जाने वाली राशि से महिलाएं अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाएंगी."
लाडली बहना योजना के लिए ये शर्तें:उन्होंने कहा कि "लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से एक ओर जहां महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, वहीं वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर पाएंगी. जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं हो, ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनें लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं."
लाडली बहना योजना एमपी में होगी वरदान साबित: विधायक सुदेश राय ने कहा कि "लाडली बहना योजना शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. लाडली बहना योजना प्रदेश में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी. योजना के तहत सभी पात्र बहनों को लाभान्वित किया जाएगा. इस योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए सीधे बहनों के बैंक खाते में डाले जाएंगे. इन पैसों से बहने अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा कर सकेंगी. उन्होंने कैंप में आई महिलाओं से कहा कि वे अपने आस-पास रहने वाली अन्य महिलाओं, जो योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र है, उन्हें भी कैंप में आकर अपना पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र बहनों को योजना से लाभान्वित किया जा सके.''