सीहोर। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. विदेश या दूसरे जिलों और राज्यों से आए लोगों की लगातार खोज बीन हो रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जमीनी स्तर पर काम कर रही है. इस दौरान वे लोगों के घर-घर जाकर लगातार सर्वे कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 382 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, सभी की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.
बाहर से आए लोगों की जांच -पड़ताल में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 24 घंटे में 382 लोग क्वारंटाइन
सीहोर जिले में बाहर से आए लोगों की लगातार खोज बीन हो रही है. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दूसरे जिले या राज्यों से आए हुए करीब 382 व्यक्तियों का पता लगाया गया है. जिनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि, जिले में विदेशों से आए कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है. जिनमें से अब तक 184 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 382 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जो अन्य राज्यों या जिलों से लौटे हैं. इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 3 मई को ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस तरह से जिले में अब तक होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 31 हजार 864 हो गई है.