होशंगाबाद/खरगोन/मंडला/सीहोर।मध्यप्रदेश के चार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या की गई है. पहला मामला सीहोर से सामने आया है, जहां जमीन बंटवारे को लेकर एक भाई ने भाई की चाकू से हत्या कर दी. वहीं खरगोन में आरोपी पति ने चरित्र शक में पत्नी और साले की हत्या कर दी. इधर होशंगाबाद के निम्सड़िया गांव में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं मंडला के एक शासकीय ऑफिस में चपरासी का शव मिलने मिला है. जिसकी जांच में पुलिस जुटी है.
जमीन बंटवारे को लेकर बड़े भाई की हत्या जमीन विवाद में भाई की हत्या
सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम रामदासी में जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची इछावर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश शुरु कर दी है. इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई रुप सिंह विशवकर्मा का विवाद छोटे भाई रमेश से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छोटे भाई ने बड़े भाई रूप सिंह की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी.
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या
खरगोन शहर में एक पति ने चरित्र शंका को लेकर पत्नी और साले की हत्या कर दी. आरोपी ने दोनों के शवों को गांव के बाहर फेंक दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पहले तो आरोपी ने घटना से इंकार करता रहा, लेकिन बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और उसके भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद वह अपना आपा खो बैठा. जिसके बाद उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
नाले में लाश मिलने से फैली सनसनी
होशंगाबाद के निम्सड़िया गांव में एक नाले में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. निम्सड़िया गांव में करीब 12 बजे एक युवक की लाश नाले मेंं मिली. जिसके बाद युवक की शिनाख्त योगेश मलैया के रूप में हुई है, जो गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही देहात थाने में दर्ज थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने ये भी बताया कि मृतक घर में बड़ा बेटा था और मवेशियों को चराने का काम करता था, वो तीन दिनों से लापता था. वहीं घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया है.
संदिग्ध परिस्थिति में चपरासी की मौत
मंडला के एक शासकीय ऑफिस में चपरासी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मामला निवास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतक आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ था, जो पिछले कई महीनों से रात में डियूटी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक मृतक रोजाना की तरह खाना खाकर कार्यालय में सोने के लिए चला गया. जब सुबह कर्मचारियों के आने पर चपरासी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो मृतक जमीन पर पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.