सीहोर। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में तहसील प्रांगण में जन अदालत लगाई. इस जन अदालत में क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव भी शामिल हुए. वहीं जन अदालत में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लगाई जन अदालत, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल - MP Ramakant Bhargava
सीहोर जिले के बुधनी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जन अदालत लगाई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान शिवराज सिंह ने अधिकारियों और SDM को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए है.
पूर्व सीएम ने लगाई जन अदालत
जन अदालत में बिजली, आवास, कर्ज माफी, खाद-बीज, शौचालय जैसे मुद्दे पर हजारों आवेदन आए. जिसके बाद शिवराज सिंह ने अधिकारियों को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने आवेदनों का बंडल और एक आवेदन पूर्व सीए और सांसद की ओर से बुधनी SDM अरुण अवस्थी को भी दिया है. उन्होंने SDM को समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए है.