सीहोर। बाढ़ से प्रभावित हुई खराब फसलों को हाथ में लेकर बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि अतिवर्षा से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. किसानों के सामने संकट आ गया है, राहत राशि दी जाए साथ फसल बीमा की राशि भी दी जाए.
राहत राशि की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किसानों ने किया प्रदर्शन - Sehore police
सीहोर जिले में बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों को हाथ में लेकर बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
दरअसल, सीहोर जिले के आस-पास आधा दर्जन से अधिक गांवों के बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि अतिवृष्टि और बाढ़ से पूरी तरह सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने राहत राशि की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं, खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए और राहत राशि दी जाए, साथ ही फसल बीमा का लाभ भी किसानों को जल्द दिया जाए.