मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में शतक पार बुजुर्गों ने लगवाया टीका, की ये अपील

जिले के कोविड टीकाकरण केन्द्र में 108 साल के बुजुर्ग जयराम और बुधनी विकासखण्ड के 102 साल के शिवनारायण ने टीका लगवाया. इन बुजुर्गों ने सभी से अपील कि आप सभी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए.

By

Published : Mar 22, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:33 AM IST

elders appeal to get corona vaccine
बुजुर्गों ने कोरोना टीका लगवाने की अपील

सीहोर। सीएम के गृह जिले में उम्र का शतक पार कर चुके दो बुजुर्गों ने लगवाया कोविड का टीका लगवाया. बुजुर्गों का कहना है कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं उन्होंने सभी से कोरोना टीक लगवाने की अपील की.

  • वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोरोना का टीका

जिले के दो वरिष्ठ नागरिकों ने आज कोविड टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया. श्यामपुर विकासखण्ड के गांव महुआखेड़ी निवासी 108 साल के बुजुर्ग जयराम और बुधनी विकासखण्ड के 102 साल के शिवनारायण ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया. टीका लगने के बाद इन दोनों बुजुर्गों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. परिजनों ने बताया कि जब इन्हें बताया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीका लगाया जा रहा है. तो तुरंत टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए.

इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग

  • दोनों बुजुर्गों ने की टीका लगवाने की अपील

जयनारायण और शिवनारायण ने टीका लगवाने के बाद सभी से टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब हम 100 साल से ज्यादा उम्र के होने के बाद भी टीका लगवा सकते हैं, तो आप क्यों नहीं.आप भी घर से निकलकर और निर्धारित तारीख को टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड का टीका लगवाए. टीकाकरण से आप भी सुरक्षित रहेंगे और समाज भी सुरक्षित रहेगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details