मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैदावार में आ सकती है कमी, लॉकडाउन के चलते कटाई में हो रही है देरी - corona virus

मौसम विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार आगामी एक दो दिन में मौसम में बदलाव आने की संभावना हैं, जिसने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैं. साथ ही लॉक डाउन के चलते फसलों की कटाई में भी देरी होने से किसान परेशान हैं.

due to lock down crops harvesting is getting delayed in sehore
लॉक डाउन के चलते कटाई में हो रही है देरी

By

Published : Apr 1, 2020, 10:20 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में पिछले एक हफ्ते में बारिश-ओले के साथ तेज हवा और आंधी होने के कारण फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. कई जगह फसलें कटने को तैयार खड़ी हैं. लेकिन अनुमति के बावजूद कटाई मजदूरों की कमी के चलते शुरू नहीं हो पा रही है.

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार एक दो दिन बाद मौसम में बदलाव आ सकता है, जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी हैं. दरअसल आंधी-पानी गेहूं की क्वालिटी को कम कर सकता है. गेहूं का दाना काला पड़ सकता है. जहां बोनी जल्दी हो गई थी.

किसानों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि लॉकडाउन के कारण हार्वेस्टर और मजदूरों की कमी हो सकती है. क्योंकि कटाई के लिए अधिकांश हार्वेस्टर और उसे चलाने वाले पंजाब से आते हैं. इस बार ज्यादातर आ नहीं पाए हैं और जो आ गये थे,वे वापस चले गये हैं. वहीं दूसरी ओर अभी तक दो खरीद केंद्र जमानी और केसला मे बारदाने पहुंचे हैं। अन्य केंद्रों पर बारदाने नही पहुंच पाए हैं. साथ ही केन्द्रों पर सबसे बड़ी समस्या हम्मालों और मजदूरों की आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details