मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: मोहल्ले वालों ने डॉक्टर को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, घर में घुसकर जमकर की पिटाई - मध्यप्रदेश

सीहोर जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को उसी के मोहल्ले वालों ने जमकर पीटा है. मोहल्ले वालों ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि वो आए दिन अलग-अलग लड़कियों को घर बुलाता था

डॉक्टर को पीटते लोग

By

Published : Mar 16, 2019, 11:52 PM IST

सीहोर। जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को उसी के मोहल्ले वालों ने जमकर पीटा है. मोहल्ले वालों ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि वो आए दिन अलग-अलग लड़कियों को घर बुलाता था. शनिवार को मोहल्ले वालों ने घर में घुसकर उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और जमकर उसकी पिटाई कर दी.

मोहल्ले ने बताया कि पिछले दो सालों से डॉक्टर अपने आवास पर रहता है. डॉक्टर के आवास पर लगभग रोजाना लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है. इस पर उन्होंने डाक्टर को चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी. शनिवार को भी डॉक्टर के घर एक युवती आई थी. लेकिन, मोहल्ले वाले पहले से ही तैयार थे और उन्होंने घर को घेरकर डॉक्टर को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा लिया.

1


इसके साथ ही सभी मोहल्ले वालों ने मिलकर डॉक्टर की पिटाई कर दी. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी की डॉक्टर के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं, जिसपर वहां पुलिस को भेजा गया था. इसके बाद डॉक्टर को सुरक्षा के लिहाज से थाने लाया गया था. साथ ही उनसे कहा गया था कि वो चाहें तो इसकी शिकायत कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details