सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में जिला प्रशासन विभाग की टीम ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए समाज में एक दूसरे से दूरी बनाएं रखने के लिए अपील की गई है. ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निपटा जा सके.
जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं से साथ की बैठक, लोगों से की घर में रहने की अपील - धर्मगुरुओं ने की घर में रहने की अपील
मध्यप्रदेश के सीहोर में जिला प्रशासन विभाग की टीम ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए समाज में एक दूसरे से दूरी बनाएं रखने के लिए अपील की गई है.
इस बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है और अपने-अपने समाज के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है और कहा है कि कोई भी लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में भीड़ न एकत्रित करें और अपने घरों में रहकर की पूजा-पाठ करें. वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरूओं के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.
बता दें कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने सभी धर्मगुरुओं से कोरोना के मुद्दे पर लोगों को समझाने के लिए आगे आकर अपील करने के लिए कहा है. साथ ही पीएम ने कोरोना के खिलाफ मिलकर एक जुट होकर शांति, एकता बनाएं रखने की अपील की है.