मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोरः कोविड-19 जन-जागरूकता रथ को सीएचएमओ ने दिखाई हरी झंडी

सीहोर में कोविड-19 जन-जागरूकता रथ को सीएचएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ गांव-गांव भ्रमण कर कोविड-19 से बचाव की जानकारी लोगों को दे रहा है.

By

Published : Jul 29, 2020, 2:09 AM IST

janjagrukta rath
जनजागरूकता रथ

सीहोर। कोविड-19 जन-जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जन-जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर जनसामान्य को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जाएगा.रथ का संचालन और संयोजन अशासकीय संगठन युवा विकास मण्डल द्वारा किया जाएगा.

रथ रवाना किए जाने के अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ जेडी कोरी और युवा विकास मण्डल के जिला समन्वयक लखन वेद मौजूद थे. जन-जागरूकता रथ द्वारा कोविड-19 प्रभावित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनिवार्य रूप से भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाएगा.

जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना, सेनेटाइजर का उपयोग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किए जाने संबंधी संदेशों का प्रसारण किया जाएगा. ताकि लोगों को कोरोना से लड़ने में आसानी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details