सीहोर।बुधनी नगर में मुख्य मार्ग पर चल रहे सीवर लाइन के निर्माण के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन जाम लगने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. भोपाल से नागपुर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग होने से यहां पर ट्रैफिक का खासा दबाव बना रहता है.
सीवर लाइन के निर्माण के कारण आए दिन लगता है जाम
जिले में सीवर लाइन के निर्माण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मार्ग पर चल रहे कार्य की वजह से लोग आए दिन ट्रैफिक में घंटों तक फंसे रहते हैं.
सीवर लाइन का निर्माण कार्य
वहीं ठेकेदार के द्वारा जाम से निपटने के लिए भी कोई ठोस इतंजाम नहीं किये गए हैं. न कोई डायवर्सन के बोर्ड हैं, न ही किसी तरह ट्रैफिक कंटोल के लिये कोई गार्ड है. जिसकी वजह से लोगों ने नाराजगी जताई है. इसके साथ ही सीवर लाइन को जगह- जगह खुला छोड़ दिया गया. जिससे अधिक जाम की स्तिथि उत्पन्न होती है.