सीहोर। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बेरोजगारी की समस्या पर एक परिचर्चा का आयोजन किया.
सीहोर: बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजित की परिचर्चा - unemployment in sehore
सीहोर में कांग्रेस और एनएसयूआई ने बेरोजगारी को लेकर परिचर्चा आयोजित की. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि देश में युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और सरकार सो रही है. पढ़िए पूरी खबर...
परिचर्चा के मुख्य अतिथी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के कारण आज देश में जीडीपी की दर ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर चली गई है. देश के व्यापारी और उद्योग जगत मंदी से परेशान है और युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी के मामले में सबसे विफल सरकार साबित हुई है. केंद्र और राज्य सरकार को देश के युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए अवसर प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि देश से बेरोजगारी कम हो सके.