मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मोदी-शिव' को 'सज्जन' चैलेंज, दम है तो बैलेट से जीतकर दिखाएं बंगाल - सज्जन सिंह वर्मा

सिल्वर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महान आत्मा बताया. उन्होंने प्रदेश के आगामी विधानसभा सत्र को लेकर और बंगाल चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज दिया.

Former Minister Sajjan Singh Verma
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Feb 18, 2021, 7:54 PM IST

सीहोर।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सीहोर के सिल्वर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महान आत्मा बताया. उन्होंने प्रदेश के आगामी विधानसभा सत्र को लेकर और बंगाल चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज दिया.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में

विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव होने दीजिए. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज है अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर लें. कितने विधायक पलायन के लिए तैयार बैठे हैं पता चल जाएगा.

वीर भूमि है दुखी

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा हमारे लिए गर्व की बात है कि सबसे ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मध्यप्रदेश में सीहोर जिले से हैं, लेकिन आज उनकी आत्मा दुखी है, शिवराज सिंह चौहान जैसा व्यक्ति यहीं से जन्म लेता है और यहीं के लोग सबसे ज्यादा दुखी और परेशान हैं.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

बूथ पर कब्जा कर जीतने की फिराक में मोदी

बंगाल चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी की हिम्मत है तो वैलेट पेपर पर बंगाल का चुनाव करा लें, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. वो केंद्रीय सुरक्षा बल के जरिए चुनाव जीतने की फिराक में हैं.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

बढ़ती महंगाई पर सरकार को कोसा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार मध्य प्रदेश में बढ़ती चली जा रहे हैं. देश में अगर कहीं पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं तो वह मध्य प्रदेश में हैं. अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये के पास पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details