सीहोर। ट्रामा सेंटर को बने लंबा समय बीत चुका है, लेकिन इसमें अभी तक स्टाफ के साथ पर्याप्त उपकरण नहीं होने से गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया जा रहा है. औसतन हर दो गंभीर मरीजों को भोपाल रेफर किया जाता है. ट्रामा में स्टाफ और सुविधाएं बढ़ाने के लिए सीएम और कलेक्टर अन्य से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है.
आलम यह है कि गंभीर मरीजों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर से रेफर किया जा रहा है. मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सालों से यहीं पर जमा चिकित्सकों के हवाले अस्पताल की जिम्मेदारी है. जिन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को चौपट कर दिया है. कांग्रेस ने सिविल सर्जन आनंद शर्मा को ज्ञापन देकर 30 अक्टूबर तक अव्यवस्थाओं में सुधार करने की चेतावनी दी है.