सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पंहुचे. इस दौरान सीएम शिवराज का अलग ही अंदाज देखने को मिला जहां वो क्रिकेट खेलते नजर आए. इस दौरान सीएम बैटिंग कर रह थे. वहीं उनके बेटे कार्तिकेय चौहान ने उनके लिए बॉलिंग की. इस दौरान सीएम की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही.
गौरतलब है कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने अपने दादा-दादी की स्मृति में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील में करवाया था. आज उसके समापन कार्यक्रम में शामिल होने सीएम शिवराज अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों का अभिवादन किया.