सीहोर।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जी हां कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 महीने की कमलनाथ की सरकार अहंकारी और दलालों के हाथ में थी इसलिए उसका अंत हुआ है.
हरदीप सिंह डंग का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'अहंकारी और दलालों के हाथ में थी कांग्रेस की सरकार' - mp pcc news
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने एक बार फिर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जी हां कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 महीने की कमलनाथ की सरकार अहंकारी और दलालों के हाथ में थी इसलिए उसका अंत हुआ है.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है. साथ ही कहा है कि देश में अब राजनीति का नया और बड़ा उदय हुआ है.
इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की चौहान की जमकर तारीफ की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, और हमेशा देशहित में बड़े-बड़े फैसले लेते हैं, और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसान हितैषी नेता हैं. जोकि लगातार प्रदेश के किसानों के हित में फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश अब दोनों सुरक्षित हाथों में है.