सीहोर। छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा के साथ चौकीदार ने छेडछाड़ कर दी. मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए जानकारी मांगी गई है.
बॉयज छात्रावास के चौकीदार ने छात्रा से की छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस - Boy's Hostel watchman accused of molesting student in sehore
सीहोर के शाहगंज थाना क्षेत्र के छात्रावास में चौकीदार द्वारा छात्रा से छेडछाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है.
बॉयज छात्रावास के चौकीदार ने छात्रा से की छेड़छाड़
उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा पुलिस को जानकारी मिली है कि चौकीदार उनके साथ छेड़खानी करता है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार को कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि शाहगंज क्षेत्र के अनुसूचित छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत की थी कि छात्रावास के पास बने बालक छात्रावास का चौकीदार रामदास अहिरवार उनके साथ छेड़छाड़ करता है. जिस पर प्राचार्य ने एक शिकायती आवेदन पुलिस को भेजा है.