मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक! दो दिनों में 79 कौओं की मौत - सीहोर में बर्ड फ्लू

सीहोर जिले में पिछले दो दिनों से कौवों की मौत का सिलसिला जारी है, यह संख्या 79 पर पहुंच गई है. पशु चिकित्सकों ने मृत कौवों के सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे है.

79-crows-died-in-two-days-in-sehore
सीहोर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

By

Published : Jan 7, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 2:30 PM IST

सीहोर। जिले में पिछले 2 दिन में 79 कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है. जिले में इस तरह से कौओं की मौत होने का कारण फिलहाल तो अज्ञात है, लेकिन बर्ड फ्लू होने से नकारा नहीं जा सकता है. पशु चिकित्सा और वन विभाग ने मृत कौवों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे हैं. प्रशासन ने पोल्ट्री फार्मों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

सीहोर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

पशु विभाग के उपसंचालक डॉ राघवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले के आष्टा में कौवों की मौत की सूचना मिली थी. अब तक जिले भर में 79 कौवों की मौत हो चुकी है, संख्या बढ़ भी सकती है. अभी हमारा अमला सर्वे में लगा हुआ है, साथ ही पोल्ट्री फार्म को सूचना दी गई है कि सजग रहें. अगर किसी बर्ड की मौत होती है तो तुरंत पशु चिकित्सालय को सूचित करें. बाहरी व्यक्ति को प्रवेश ना दें और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि लक्षण ना फैले.

Last Updated : Jan 7, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details