सतना। जिले के धतूरा गांव में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें आनंद दहिया नाम के एक शख्स पर ठेकेदार पप्पू साकेत की डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी आनंद दहिया को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका भी जताई है.
दरअसल, मैहर के धतूरा गांव निवासी ठेकेदार पप्पू साकेत हत्या की दरमियानी रात नकतरा गांव की एक महिला लेबर को मजदूरी देने गया था. ग्रामीणों के अनुसार एक विधवा युवती और ठेकेदार पप्पू के बीच प्रेम प्रसंग था. गांव का एक अन्य युवक आनंद दहिया भी उसी युवती से मोहब्बत करता था, जिसकी वजह से उसे युवती के घर ठेकेदार का आना- जाना नागवार गुजरता था.