सतना। मौसम विभाग ने अन्य राज्य के साथ मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था और आज सतना जिले में अचानक फिर से मौसम का मिजाज बदला. जहां सुबह से बादल छाए रहे. वहीं शाम होते ही तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. बे-मौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की दलहनी फसल चौपट हो गई है.
बारिश के साथ ओले ने बढ़ाई मुसीबत किसानों की फसलों को नुकसान
इससे सबसे ज्यादा नुकसान जिले के चित्रकूट क्षेत्र में हुआ, जहां जमीन पर मोटी बर्फ़ की चादर बिछ गई. लोगों के कच्चे मकानों में नुकसान हुआ तो खुले में घूम रहे पशु-पक्षी भी परेशान हुए. मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश की संभावना जताई थी और ऐसे में किसानों की चिंताएं बढी हैं.
मझगवां के आस-पास 25 से 50 ग्राम तक के ओले गिरे और तेज गर्जना के साथ बारिश हुई.वहीं इस आफत की बारिश और मुसीबत के ओले से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ. सिंहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति बिजली के चपेट में आकर घायल हो गया.