सतना।कोरोना वायरस जैसे अतिसंवेदनशील वैश्विक महामारी के मामले में इंदौर प्रशासन की चूक सतना के लोगों को भारी पड़ सकती है. इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुई पत्थरबाजी के मामले में जिन चार कैदियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया था, उन्हें इंदौर से सतना लाया गया, जहां 4 कैदियों में से 2 की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है.
कोरोना वायरस : इंदौर से सतना लाए गए कैदियों में दो कोरोना पॉजिटिव
सतना में इंदौर से लाये गये चार कैदी में से दो कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मामले को लेकर सतना कलेक्टर ने अपने बयान में कहा कि इंदौर जिला प्रशासन ने इन 4 कैदियों को सतना ट्रांसफर करने से पहले सतना प्रशासन को सूचित तक नहीं किया था.
कोरोना वायरस
इस मामले में और भी चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, जिसमें सतना कलेक्टर ने अपने बयान में कहा कि इंदौर जिला प्रशासन ने इन 4 कैदियों को सतना ट्रांसफर करने से पहले सतना प्रशासन को सूचित तक नहीं किया था. सतना कलेक्टर को इनके आने की सूचना सतना जिले जेल प्रबंधन द्वारा इनके सतना पहुंचने पर दी गयी.