मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खदान में डूबने से दो मासूमों की मौत, साथियों के साथ नहाने गये थे बच्चे

अमरपाटन थाना क्षेत्र में दो मासूमों की खदान में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने गए थे, घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

By

Published : Sep 15, 2019, 8:00 PM IST

खदान में नहाने गए दो मासूमों की मौत

सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के त्यौधरा गांव में दो मासूमों की खदान में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे खदान में नहाने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ गए थे. जब ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है. दोनों मृतक 6वीं में पढ़ते थे.

खदान में नहाने गए दो मासूमों की मौत

गोस्वामी दास तालाब में संचालित अवैध खदान में दो मासूम की डूबने से मौत हो गई. दोनों मासूम अपने अन्य साथियों के साथ नहाने गए थे. इस खदान संचालक के विरुद्ध पहले से ही अमरपाटन राजस्व न्यायालय में प्रकरण चल रहा है.

नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन में साफ-साफ उल्लेख किया गया है कि अतिवृष्टि में बड़ी घटना हो सकती है. खदान आबादी के समीप है, जिसके कारण बच्चे उसमें नहाने चले गए. घटना में अन्य दोस्तों ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब तक गांव वाले दोनों मासूमों को गहरे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details