मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सपायरी डेट से पहले दवाइयों को फेंकने का मामला, स्टोर कीपर निलंबित

सतना जिले के रामपुर नैकिन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक्सपायरी डेट से पहले ही दवाइयों को फेंक दिया गया. फिलहाल इस मामले में स्टोर कीपर को निलंबित कर दिया गया है.

satna health dipartment
स्वास्थ्य विभाग सतना

By

Published : Aug 24, 2020, 7:32 PM IST

सतना। जिले के रामपुर नैकिन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक्सपायरी डेट से पहले ही दवाइयों को फेंक दिया गया. फिलहाल इस मामले में स्टोर कीपर को निलंबित कर दिया गया है..

स्टोर कीपर निलंबित

बता दें कि ये दवाइयां उन गरीबों के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आती हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए दिनभर मजदूरी करते हैं, लेकिन ऐसे में गरीबों को दवाई नहीं दी जाती थीं, बल्कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था. इतने बड़े मामले पर स्टोर कीपर को हटाकर कोटा पूरा करना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें:सतना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एक्सपायरी डेट से पहले खुले में फेंकी दवाइयां
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिले में स्वास्थ्य महकमा एक्सपायरी डेट की दवाएं बांट रहा है. तो कहीं एक्सपायरी डेट के पहले ही दवाइयों को अस्पताल से बाहर खुले आसमान के नीचे फेंक दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details