सतना। कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश में फैल चुकी है, इन दिनों 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मध्यप्रदेश के सतना पुलिस अधीक्षक ने आज शहर के अंदर लगे पुलिस चेक प्वाइंट का जायजा लिया. साथ ही चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों का चाय पिलाकर सम्मान भी किया.
पुलिस अधीक्षक ने चाय पिलाकर किया ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों का सम्मान
सतना जिले में लॉकडाउन का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को चाय पिलाकर उनका सम्मान किया.
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान
साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स, भी बांटे, और सभी पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने के लिए कहा. इस बीच सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, आरआई, एफएसएल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित पुलिस अमला मौजूद रहा .