मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के चलते सतना में धारा-144 लागू, सतना पुलिस ने किये वाहन जब्त - lock down

कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया, जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश के सतना जिले में लॉक डाउन के साथ जिले के अंदर धारा-144 भी लागू की गई है, इसका उल्लंघन करने पर सतना पुलिस ने अभी तक में जिले भर से लगभग 200 से अधिक दोपहिया वाहनों को जब्त किया है.

Section 144 implemented due to lock down
लॉक डाउन के चलते सतना में की गई धारा 144 लागू

By

Published : Mar 29, 2020, 11:17 PM IST

सतना। जिले में कोरोनावायरस पूरे देशभर में एक वैश्विक आपदा के रूप में आया, जिससे बचने के लिए पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है और साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है ताकि बेवजह लोग घरों से ना निकले और इसके लिए लगातार सरकार अपील भी कर रही है.

लॉक डाउन के चलते सतना में की गई धारा 144 लागू

बता दें की ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है और सतना में पुलिस प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन वा धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिलेभर में लगभग 200 से अधिक दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया है और साथ ही चार पहिया वाहनों के चालकों को भी हिदायत दी जा रही है.

सतना पुलिस द्वारा जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि इस महामारी से बचने के लिए लोग अपने घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें, बेवजह सड़कों पर ना निकलें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस कार्रवाई के बाद से सतना लॉकडाउन सफल नजर आ रहा है और लोग बिना वजह अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details