मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में रफ्तार का कहर: दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, 2 घायल - सतना में दो बाइक में भिड़ंत

सतना जिले के कोठी थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं.

सतना में रफ्तार का कहर
सतना में रफ्तार का कहर

By

Published : Aug 24, 2021, 10:33 PM IST

सतना।सतना जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरादर भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सतना जिले के कोठी थाना इलाके की बताई जा रही है.

सड़क हादसे में दो मौत, दो गंभीर

मध्य प्रदेश के सतना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा. कोठी थाना क्षेत्र में सोनोर ग्राम के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में सतना के कृष्ण नगर निवासी राहुल साहू उम्र 20 वर्ष और अमरपाटन निवासी अनूप कुमार सिंगरौल उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details