सतना। बिरसिंहपुर तहसील के सभापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नशा कारोबारी के घर छापा मारा है. आरोपी अनिल गुप्ता पिछले काफी वक्त से नशे के काले कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर में दबिश देकर पलंग, तख्त और सोफों के अंदर से नशीली दवाएं बरामद की हैं.
बरामद की गई दवाओं में 204 नशीली कफ सिरप की बॉटल, 298 नशीली टेबलेट के पत्ते, 800 शराब की बॉटल, एक 12 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस शामिल हैं, जिनकी कुल कीमती एक लाख 13 हजार 9 सौ रुपये बताई जा रही है.