सतना। कोलगवां थाना पुलिस ने सट्टा लगवाने वाले तीन सटोरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. आरोपियों के पास से 65 हजार रुपए नगदी, मोबाइल और एक LED बरामद की है.
सतना: IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार - kolgavan police
सतना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 हजार रुपए नगदी, मोबाइल और एक LED बरामद की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप में आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी सिंधी कैंप के निवासी बताए जा रहे हैं.
राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से 65 हजार नगदी, चार मोबाइल और एक LED बरामद हुई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के सदस्यों तक पहुंचा जा सके.